Press "Enter" to skip to content

उदासी

 मैं उदास हूं
क्यों हूं
मुझे मालूम नहीं
रह-रह कर आंखें भर आती है
बिन कारण आंसू बहने लगते हैं
अपने से पूछती हूं
मैं उदास क्यों हूं ?
मन अकेला है ,जी उचाट है
अन्दर कुछ टूट रहा है
मालूम नहीं ,बस
मैं उदास हूं
भीड़ से डर लगता है
मौन अच्छा लगता है
अपने से बातें करने को
जी चाहता है
ऐसा क्यों है , मालूम नहीं
बस मैं उदास हूं
शायद मेरा मन चाहा नहीं
हुआ हो
मैं जो चाहती थी
वह न मिला हो
या इस संसार को
कुछ दे न सकी
इस बात का मलाल हो
जो अंदर ही अंदर
पैंठ गया हो
मुझे मालूम भी न हो
पर मेरी अंतरात्मा मुझे
कचोट रही हो
जिसे मैं जान न पाई
शायद मैं इसीलिए
उदास हूं 

2 Comments

  1. Shafali Barathonia Shafali Barathonia July 12, 2020

    Beautifully written.

  2. Amitabh Mathur Amitabh Mathur July 13, 2020

    बहुत सुंदर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe to our Newsletter.